Hi friends! आप रोजाना न जाने कितने घंटे YouTube पर बिताते होंगे. आज के समय में, ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में YouTube विडियो ही देखते हैं. और आपके मन में भी एक YouTuber बनने का ख्याल आया होगा. एक Successful YouTuber Kaise Bane? इस विषय पर आपने कई सारे विडियो भी देख चुके होंगे, लेकिन अभी तक आपको जानकारी नहीं मिल पाई है कि एक Successful YouTuber Kaise Bane?
तो आज मैं आपको इसी विषय पर डिटेल में जानकारी देने वाला हूँ, जिससे आप भी एक YouTuber बन सकते हैं. तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि वर्ष 2018 me Successful YouTuber Kaise Bane? तो यह आर्टिकल “Successful YouTuber Kaise Bane in 2018 | Tips to Become Successful YouTuber in 2018 in Hindi” अंत तक जरुर पढ़ें.

Successful YouTuber Kaise Bane: Video Content Ideas
फ्रेंड्स, आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि YouTuber का काम विडियो बनाना होता है और use लोगों तक पहुँचाना है. तो अगर आप भी एक Successful YouTuber बनना चाहते हैं, तो जो सबसे मुख्य चीज़ है, आपका Video Content.
Video Content कहने का मतलब है कि आप किस विषय पर, किस टॉपिक से सम्बंधित विडियो बनायेंगे. तो यह चीज़ आपको कोई भी नहीं बताएगा कि आप किस विषय पर विडियो बनाएंगे. आपका Video Content किस विषय पर रहेगा, यह चीज़ केवल आप ही निर्धारित कर सकते हैं.📷
तो अगर आप यह decide नहीं कर पा रहे हैं कि आपको इस विषय पर विडियो बनाना चाहिए. तो मैं आपको बता दूँ, आपका जिस category, जिस विषय, जिस field, जिस topic के बारे में थोडा बहुत knowledge है, interest है, passion है, तो आप उसके सम्बंधित ही विडियो बनायें, तो बहुत ही जल्द आप एक Successful YouTuber बन सकते हैं.
Top YouTube Channel Ideas of 2018 in Hindi
फ्रेंड्स, आपकी सुविधा के लिए यहाँ पर मैं आपको कुछ Channel Ideas के बारे में बता देता हूँ, जिसके बारे में आप अपना चैनल बना सकते हैं:
· Technology Explanation, Tech Terminology
· Smartphones and Gadgets Review
· Comedy and Funny Videos
· YouTube Tips & Tricks, Channel Growth Tips
· Cooking Channel, Exclusive Recipes
· Digital Marketing
· Website Design and Development
· SEO (Search Engine Optimization), SEM
· Online Earning, Offline Earning Methods
· Smartphone Tips and Tricks
· Dance and Singing
· Computer Tutorials
· Lifestyle Vlogs
· Roasting Videos
· Government Jobs Notifications
· Government Services and Process to Avail it
· Home Appliances Repairing Videos
· Discovering Different Markets (Vlogs)
· Personality Development and Motivational
· Academic Study Materials
· Government Jobs and Competition Preparation
· Success Stories of Great Personalities
· Whatsapp Status
· Your Views on Trending Topics
· DIY Tutorial (Do It Yourself)
· Science Experiments (Magic)
· Videos Based on Your Services📷
YouTube Video Kaise Banaye? How to Make Videos
फ्रेंड्स, Video Content Category select करने के बाद हमारे पास एक और समस्या आ जाती है कि हम अपने YouTube Video Kaise Banaye? तो मैं आपको बता दूँ कि शुरुआत में आपको ज्यादा खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है. ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि विडियो बनाने के लिए आपको DSLR Camera ही खरीदना है. आप अपने स्मार्टफोन से भी विडियो बना सकते हैं.
शुरुआत में आपको Tripod भी नहीं खरीदना चाहिए. आप अपने स्मार्टफोन के Front Camera से विडियो Shoot कर सकते हैं. और जब आपका विडियो shoot हो जाए, तो उसे आप अपने मोबाइल से ही edit कर सकते हैं. आज के समय में बहुत सारे Mobile Video Editing Apps मौजूद हैं, जिनसे आप काफी अछे तरह से Video Editing कर सकते हैं. जैसे कि Vimady, Kinemaster, PowerDirector, Wondershare Filmora, etc.
Mobile se Video Editing Kaise Kare? इस सम्बन्ध में मैंने अपने YouTube Channel पर बहुत सारे विडियो बनाएँ है. अगर आप चाहें तो आप मेरे उन विडियो को देख सकते हैं.
Comentários