top of page

All Blogs

कुछ दिल को छू जाने वाली WhatsApp Bachpan स्टेटस

Writer's picture: Aryan AryaAryan Arya

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी बातें जो आपके दिलों को छू जाएंगे ऐसी बातें जो आपकी जिंदगी में बोलना तो चाहते हैं पर आप बोल नहीं पाते जैसे बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है.




 

यह स्टेटस उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं ठोकरों के बाद वह आप कुछ कर नहीं सकते.


 

मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको मेरा पैगाम है वादा ए वफ़ा करो वरना खुदा को फ़ना करो वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो.


 

खुश नसीब है वह जो दिल में किसी को जगह देते हैं बेचैनी सहकर भी दूसरों को हंसना सिखा देते हैं दुनिया वाले लाख चाहे बदनाम करें उन्हें मगर वो अपनी सादगी से हर किसी के दिल में जगह बना लेते हैं.


 

कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सिर रखकर मुझे यह दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता कब तक छुपा कर रखें आंखों में इसे कि आंसुओं का समंदर संभाला. नहीं जाता


 


 


 



 

Apun ka sauk to apun ki DAD ki kamai se hoti hai.. khud ki kamai se to apun ki zarooraten bhi pure nhi hoti....

I Hope You Have Enjoy this Post.....

 
 
 

Comments


1000+ Online here world wide

bottom of page