फेसबुक ने यूईएफए यूरो 2016 चैंपियनशिप को सेलिब्रेट करने के लिये मैसेंजर में दो मजेदार हिडेन गेम दिये हैं, बास्केटबॉल (Basketball) और फुटबॉल (Football) इन्हें खेलना बहुत आसान हैं, लेकिन इसे खेलने केे लिये आपको अपने फोन में फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करना होगा
📷
जब फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड हो जाये तो इसे ओपन कीजिये और अपने किसी दोस्त की चैट आेेपन कीजिये, इस नये फेसबुक मैसेंजर में आपको इमोजी (Emoji) बटन पर टैप करना है, यहॉ आपको बास्केटबॉल (Basketball) और फुटबॉल (Football) के इमोजी (Emoji) को अपने दोस्त को भेजना है, जब आप उस इमोजी को सेंड कर दें तो सेंड किये गये बास्केटबॉल (Basketball) और फुटबॉल (Football) के इमोजी (Emoji) पर टैप कीजिये -
📷
आपकी स्क्रीन पर गेम ओपन हो जायेगा, इसे खेेलना बहुत आसान है फुटबॉल (Football) खेलने के लिये आपको फुटबॉल पर टैप करना है और उसे नीचे गिरने से बचाना है और बास्केटबॉल (Basketball) खेलने केे लिये आपको बॉल को बास्केट टैप करना है और थ्रो करके बास्केट में डालना है।